अब तक आप लोगों ने शराब तस्करी करने के कई तरकीब देखी होंगी, लेकिन बिहार के कटिहार में महिला शराब तस्कर के अनोखे तरीके को देखकर आप दंग रह जाएंगे. बिहार के उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के एक अनोखे तरीके का खुलासा किया है.
दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे कुमेदपुर से एक महिला ट्रेन में मुस्लिम यात्री के भेष में बुर्का पहनकर शराब तस्करी कर रही थी. उसने अंग्रेजी शराब के दर्जनों टेट्रा पैक को सेलोटेप से अपने पेट और पीठ पर बांधा, फिर साड़ी और बुर्का पहनकर इसे छिपाया.
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर कटिहार के मनिया रेलवे स्टेशन के पास महिला कॉन्स्टेबल की मदद से संध्या देवी को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान बुर्का हटाने पर शराब तस्करी का यह चौंकाने वाला तरीका सामने आया. मंझेली गांव की रहने वाली संध्या देवी ने शराब तस्करी की बात स्वीकार कर ली है. उत्पाद विभाग ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.