बिजनौर : रात के सन्नाटे में घटी हैरान कर देने वाली घटना, घर में घुसकर युवती पर हमला, गिरफ्तार

 

बिजनौर : जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर एक युवती पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी घटना के बाद तीन दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांदपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

यह घटना 16 मई की रात की है, जब मोहल्ला शाहचंदन निवासी नासिर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी साढ़ू की बेटी मुस्कान पर तेजधार हथियार से उस समय हमला किया जब वह रात में पानी पीने के लिए उठी थी. आरोपी छत के रास्ते घर में घुसा और हमला करने के बाद मुख्य गेट खोलकर फरार हो गया.

मुस्कान मूल रूप से थाना नगीना क्षेत्र के मोहल्ला सराय मीर की रहने वाली है और वर्तमान में चांदपुर में अपनी खाला के घर पर रह रही थी.

19 मई को पुलिस ने आरोपी सलमान पुत्र फुरकान, निवासी मोहल्ला शाहचंदन, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया सब्जी काटने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 333/109(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.आरोपी को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement