Vayam Bharat

बस्ती जिले में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या

पैकोलिया बस्ती : पैकोलिया थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव में कथित रूप से पति द्वारा नव विवाहित पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता जिसका नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बगही में मायका है.उसकी शादी पिछले 12 जुलाई 24 को कपूरपुर थाना पैकोलिया निवासी रवि शंकर गोस्वामी पुत्र स्वर्गीय श्याम नारायण के साथ धूमधाम से हुई थी.आज सुबह किसी बात को लेकर रवि शंकर ने अपनी पत्नी संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी.

सूचना पर पहुंचे पैकोलिया थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव तथा पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया.उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी.घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किया गया.सूचना पर अपर अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह भी पहुंचे.

अपर अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली । पुलिस ने मृतका के माता के तहरीर पर उसके पति रवि शंकर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

मृतका संगीता की मां राजकुमारी पत्नी दुर्योधन गोस्वामी निवासी बगही थाना नगर बस्ती नें पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री संगीता की शादी 12 जुलाई 24 को हिंदू रीति रिवाज से कपूरपुर थाना पैकोलिया बस्ती निवासी रवि शंकर के साथ धूमधाम से हुई थी.

शादी के बाद ही रवि शंकर द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.आज सुबह 7:00 रविशंकर ने हमारी लड़की संगीता का गला दबाकर हत्या कर दिया.सूचना मिलने पर हम लोग यहां आए हैं.पैकोलिया पुलिस नें शव का कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पैकोलिया थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisements