चंदौली में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के महाबल गांव में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. 80 वर्षीय पिता को उनके ही बेटे ने शराब के नशे और गुस्से में आकर हथौड़ी और ईंट-पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

महाबल गांव निवासी वृद्ध बाढु और उनके बेटे राजेश ने घटना के दिन साथ बैठकर शराब पी. नशे की हालत में वृद्ध बाढु ने अपने बेटे राजेश को कमरे में बंद कर दिया. अंदर से गुस्से में तमतमाए राजेश ने दरवाजा खोलने के लिए शोर मचाया, लेकिन काफी देर बाद ही दरवाजा खोला गया.

दरवाजा खुलते ही राजेश ने अपना आपा खो दिया और पिता पर लात-घूंसों से हमला कर दिया. इसके बाद उसने हथौड़ी और ईंट से अपने पिता को कुचलकर उनकी जान ले ली.

घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी बेटे राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया, “पिता-पुत्र के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद था. घटना के दिन यह विवाद क्रोध में बदल गया और बेटे ने इस खौफनाक कृत्य को अंजाम दिया. आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.”

इस निर्मम हत्या ने ग्रामीणों को हिला कर रख दिया है. लोगों का कहना है कि शराब और गुस्से ने इस परिवार को बर्बादी के कगार पर ला दिया. ग्रामीणों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शराबबंदी और पारिवारिक विवादों के समाधान पर जोर दिया.

इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर क्यों रिश्ते इस कदर हिंसक हो जाते हैं.

Advertisements