इटावा में दिल दहला देने वाली वारदात: मोबाइल चोरी के शक में युवक की सिर पर ईंट मारकर हत्या

इटावा : सैफई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल चोरी के विवाद में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गडरियान में हुई.38 वर्षीय राजवीर उर्फ वीरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर खड़े थे.इसी दौरान पड़ोसी और पूर्व प्रधान विश्राम सिंह व उनके बेटे सिंटू से राजवीर के छोटे भाई विजय के मोबाइल चोरी को लेकर विवाद हो गया.

नशे में धुत राजवीर ने विश्राम सिंह और उनके बेटे को गालियां दी, जिससे क्रोधित होकर सिंटू ने पीछे से ईंट फेंककर राजवीर के सिर में मार दी.इस हमले में राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के भाई विजय की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया.हालांकि, मृतक की पत्नी ने अपनी शिकायत में देवर विजय और पूर्व प्रधान के बेटे समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान में कराया गया.

Advertisements