हैदराबाद के गजुलारामारम इलाके में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां 32 वर्षीय एक महिला ने पहले अपने दो मासूम बेटों अर्शित रेड्डी और आशीष रेड्डी की हत्या नारियल काटने वाले धारदार हथियार से कर दी. फिर खुद पांच मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला ने आत्महत्या से पहले छह पन्नों का सुसाइड नोट लिखा. इस नोट में उसने अपने दर्द और तकलीफों को बयां किया है.
जानकारी के मुताबिक, तेजस्विनी नामक महिला की आंखों की बीमारी लंबे समय से चली आ रही थी और दुर्भाग्यवश वही बीमारी दोनों बच्चों को भी विरासत में मिली थी. आंखों की रौशनी बनाए रखने के लिए हर चार घंटे में दवा डालनी पड़ती थी. अगर दवा छूट जाए तो देखने में परेशानी होने लगती थी. इस कारण तेजस्विनी खुद को और बच्चों को लेकर मानसिक और शारीरिक तौर पर बेहद परेशान रहने लगी थी.
पारिवारिक कलह बनी कारण
तेजस्विनी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि इस बीमारी के कारण घर में लगातार झगड़े होते थे. पति आए दिन गुस्से में कह देता था, मरना है तो मर जाओ. यही शब्द तेजस्विनी के दिल में घर कर गए. इस मानसिक दबाव और तकलीफ के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. घटना के बाद घायल बेटे आशीष रेड्डी को तुरंत शापुर नगर के रामराज हॉस्पिटल ले जाया गया.
पुलिस ने किए सुसाइड नोट जब्त
लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बड़े बेटे अर्शित की मौके पर ही मौत हो गई थी. तेजस्विनी की मौत इमारत से गिरने के बाद मौके पर ही हो गई. जीडीमेटला पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तेजस्विनी द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.