नवी मुंबई में दिल दहला देने वाली वारदात: पड़ोसी ने की 3 साल की बच्ची की हत्या, फिर फिरौती के लिए किया कॉल!

नवी मुंबई के तलोजा इलाके में 3 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं के बीच खिलौनों को लेकर विवाद हो गया था, इसी को लेकर बच्ची की हत्या कर दी गई.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद अंसारी की पत्नी और मृत बच्ची की मां के बीच खिलौनों को लेकर झगड़ा हो गया था. यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने 3 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी.

डीसीपी (जोन II) प्रशांत मोहिते पाटिल ने बताया कि आरोपी युवक मोहम्मद अंसारी नशे की तरह मोबाइल गेम्स खेलने का आदी था. उसने इन खेलों में 40,000 रुपये तक गवां दिए थे. मानसिक रूप से तनाव में चल रहे अंसारी ने गुस्से और बदले की भावना से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद अंसारी ने बच्ची के शव को एक बैग में छिपा दिया और उसे पीड़ित परिवार के घर के टॉयलेट सीट पर रख दिया. इसके बाद उसने मासूम बच्ची के पिता अमरीश शर्मा को फोन कर फिरौती की मांग करते हुए यह जताने की कोशिश की कि बच्ची का अपहरण कर लिया गया है.

इसके बाद अमरीश शर्मा ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. जांच के दौरान जब पुलिस ने मामले की गहराई से पड़ताल की, तो शक की सुई मोहम्मद अंसारी की तरफ घूमी. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. तलोजा पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अपराध में कोई और शामिल था या फिर आरोपी ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisements