रीवा : जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ससुराल आए दामाद की नहर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान अरविंद कुमार पटेल के रूप में हुई है, जो 25 फरवरी को रीवा के रतहरा में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने आए थे और उसी दिन से लापता थे. लगभग दो माह बाद उनका शव सुनौरा बिलहा गांव की नहर में मिला.
मृतक के ससुर रामवकस पटेल ने बताया कि 25 फरवरी को उनके छोटे भाई समय लाल पटेल के घर भागवत कथा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अरविंद को विशेष रूप से निमंत्रण दिया गया था. वह उत्तर प्रदेश के रेनूकोट से रीवा पहुंचे, लेकिन कार्यक्रम के बाद से उनका कोई पता नहीं चला.
शनिवार को सुनौरा बिलहा गांव की नहर में एक लाश मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अरविंद कुमार पटेल के रूप में की। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम किया गया.
मृतक के ससुर ने अपने छोटे भाई और मृतक के चाचा ससुर समय लाल पटेल पर हत्या का संदेह जताया है. परिजनों का कहना है कि अरविंद की हत्या किसी साजिश के तहत की गई है.
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
रामवकस पटेल ने बताया कि अरविंद कुमार पटेल रेनूकोट में रहते थे और प्राइवेट नौकरी करते थे. उन्हें भागवत कथा में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. परिजनों का कहना है कि अरविंद के लापता होने के बाद से ही उन्हें अनहोनी का शक था.
पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है. मामले ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.