Left Banner
Right Banner

श्योपुर में दिल दहला देने वाली घटना: एक ही परिवार के चार सदस्य बेहोशी की हालत में मिले, मचा हड़कंप

श्योपुर: जिले की विजयपुर थाना क्षेत्र के बैनीपुरा गांव में दिल दहला देने बाली घटना सामने आई है. एक ही परिवार के चार लोग मरणासन्न हालात में घर अंदर कमरे में मिले है तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई.ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी.सूचना मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी महिला और बच्चों को तत्काल विजयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए तत्काल उन्हें ग्वालियर के लिए रैफर भी कर दिया है.

अब डॉक्टरों का तर्क है या तो इन लोगों ने जहरीला पदार्थ खाया है या फिर फूड पॉइजनिंग हुई है. हालांकि जो भी हो कारण हुआ है. यह तो जांच के बात पता लग सकेगा परन्तु हैरानी की बात है एक ही परिवार के चार सदस्यों का इस तरह से मरणासन्न हालात में मिलना कहानी कुछ अलग ही बयां कर रहा है.

ग्रामीणों को घर के गेट नहीं खुलने पर हुई शंका 

ग्रामीणों ने बताया कि जब रामरूप धाकड़ अपनी पत्नी रामलता बेटी प्रीति और बेटा सूरज के साथ रात को खाना खाकर सोने के बाद सुबह नहीं दिखे तो उन्होंने घर के अंदर झांक कर देखा तो बह मरणासन्न हालात में दिखे. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी.सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

डॉक्टर बोले- नशीला पदार्थ और फूड पॉइजनिंग होने की आशंका 

हालांकि विजयपुर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बैनीपुरा गांव में एक घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के चार सदस्य मरणासन्न हालात में मिले है.उपचार करने के बाद उनको ग्वालियर रैफर कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट में खुलासा होगा कि आखिर इन कारणों के पीछे आखिर क्या राज है.

 

Advertisements
Advertisement