Left Banner
Right Banner

सीतापुर अस्पताल में हैरान कर देने वाली घटना, मुफ्त इलाज के दौरान हुई 11 हजार की चोरी

सीतापुर : जिला अस्पताल में दवा लेने गए व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी हुई. व्यक्ति अपने बेटे की ही दवा लेने आया था.डॉक्टर को दिखाकर लौटा तो जेब में रखे 11000 रुपए गायब थे. मामले की शिकायत भी पुलिस से की गई.

मिश्रिख कस्बे के रन्नूपुर निवासी नरेंद्र के मुताबिक वो अपने नौ साल के बेटे आदित्य की दवा लेने शनिवार को जिला अस्पताल आया, यहां पर उसने ईएनटी सर्जन को दिखाया. इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर लालबाग बाजार को चला गया जहां पर उसे दुकान के लिए सामान खरीदना था.पैसे देने के लिए उसने जेब में हाथ डाला तो ग्यारह हजार रुपए गायब थे.

नरेंद्र ने आशंका जताई कि जब वह जिला अस्पताल में डॉक्टर के पास अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में खड़ा था तो इसी दौरान किसी टप्पेबाज में इसकी जेब से पैसे निकाले हैं. फिलहाल उसने घटना की सूचना जिला अस्पताल चौकी में दी है.

महंगा पड़ गया मुफ्त इलाज

नरेंद्र के मुताबिक जिला अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिल जाता है.इसके चलते वो यहां दवा लेने आया था.लेकिन 11 हजार की टप्पेबाजी होने के बाद ये मुफ्त इलाज भी महंगा पड़ गया.

Advertisements
Advertisement