सरगुजा में हैरान कर देने वाली घटना, नशे में धुत बेटी ने माता-पिता को पीटा, पिता अस्पताल में भर्ती

सरगुजा : जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 मार्च दिन गुरुवार की दोपहर लगभग शाम 4:00 बजे शराब के नशे में धुत पुत्री ने अपने ही माता-पिता पर किसी बात को लेकर हुए विवाद में ईट से प्रहार कर घायल कर दिया जहां पिता के चेहरे में गंभीर चोट आने तथा अत्यधिक खून बहने पर जिलाअस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक टूलु हरिजन पिता स्वर्गीय बुरसा उम्र 60 वर्ष ग्राम मेंड्राकला निवासी का उसकी पुत्री टेम्की पति मधुसूदन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ.शराब के नशे में धुत पुत्री ने ईट उठाकर से अपने पिता के चेहरे और सर में ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और अत्यधिक खून निकलने लगा तो वही लड़ाई छुड़ाने पहुंची मां रामबाई उम्र 55 वर्ष को भी ईट से माथे में प्रहार कर घायल कर दिया.

स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 को फोन किया गया सूचना मिलते ही डायल 112 आरक्षक पैमासी राम और चालक मौके पर पहुंचे और घायल दंपति को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद तुलु हरिजन को गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisements