उदयपुर: जिले के घासा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने पैसों के विवाद में अपने 60 वर्षीय पिता की निर्मम हत्या कर दी. यह घटना विजनवास गांव में सोमवार देर रात हुई, जहां आरोपी बेटे किशनलाल ने अपने पिता बाबूलाल भील को लकड़ी से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, यह खौफनाक वारदात जमीन बेचने से मिले पैसों के लेन-देन को लेकर हुई. मृतक बाबूलाल ने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी और पैसे उनके बैंक खाते में आए थे. इसी रकम को निकालने को लेकर पिता और पुत्र के बीच विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया. गुस्से में आकर किशनलाल ने लकड़ी से अपने पिता पर हमला कर दिया. इस हमले में बाबूलाल के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही घासा थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पाया कि बाबूलाल का शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा था और उनके सिर पर चोट के गहरे निशान थे. घटनास्थल पर चारों ओर खून बिखरा हुआ था, जो घटना की भयावहता को बयां कर रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खेड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में रखवाया.
उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी किशनलाल को विजनवास गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पुलिस ने मृतक बाबूलाल के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है और लोग पारिवारिक रिश्तों के इस कदर टूटने से हैरान हैं. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल करेंगे ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.