Vayam Bharat

भिलाई में चोरी का हैरान करने वाला तरीका, जानिए कैसे दिया अंजाम

भिलाई\दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में चोरी की कई घटनाएं हुई. ऐसी ही एक चोरी जुलाई 2024 में हुई. वहीं दूसरी चोरी अक्टूबर के महीने में पिछले साल हुई. दोनों घरों के मालिक ने उतई थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

Advertisement

दिन में घर में ताला देखा रात को बोला धावा: शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने दोनों चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि नरेन्द्र कुमार भारती निवासी ग्राम उमरपोटी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 अक्टूबर 2023 को वह घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ अपनी बेटी से मिलने बिलासपुर गया था. 16 अक्टूबर को पति पत्नी वापस लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर में सामान चेक किया तो घर में रखे सोने चांदी के जेवर और 4 हजार रुपए कैश गायब मिला. नरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 380,457 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.

छत के रास्ते घर में घुसे चोर: दूसरे चोरी के मामले में मो रफीक (34 साल ) निवासी ग्राम उमरपोटी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30-31 जुलाई की रात अज्ञात चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुसे और घर में रखे सोने चांदी के जेवरात, कैश और मोबाइल चोरी कर ले गए.

उतई पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: दोनों चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर से पुलिस को पता चला कि दो संदेही गौरव यादव और एक नाबालिग सोना चांदी के जेवर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों घरों में उन्होंने ही चोरी की थी. कैश रकम को दोनों ने खर्च कर दिया. सोने चांदी के जेवर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे.

नाबालिग आरोपी ने बताया कि अपने अन्य साथी महेन्द्र निषाद निवासी नेवई शिवपारा के साथ मिलकर उसने उमरपोटी में मो. रफीक के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों के कबूल करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये के जेवरात बरामद किया. आरोपियों ने दिन में घूमकर रात में चोरी करना स्वीकार किया है.

Advertisements