बरेली : फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय में संविदा कर्मी सफाई कर्मी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है परिजनों में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के संविदा सफाई कर्मी केहर सिंह की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. मृतक केहर सिंह का शव चार दिन पहले किराए के मकान में फंदे में लटका मिला था तब उसके परिवार के लोगों ने मामला आत्महत्या मानकर पोस्टमोर्टम कराया और शव का अंतिम संस्कार कर दियामृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसकर हत्या के संकेत मिले हैं घटना के पीछे अवैध संबंध बताए जा रहे हैं मृतक के भाई ने भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि केहर सिंह की पत्नी रेखा के पिंटू सिंह नाम के युवक से अवैध संबंध थे दोनों के संबंधों की जानकारी केहर सिंह को हो गई थी जिसकी वजह से इन दोनों ने उसको रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया था साजिश के तहत केहर सिंह को खाने में नींद की गोलियां पीस कर दे दी गई जब वह बेसुध हो गया तो रस्सी से उसका गला कस दिया गया हालांकि उसका शव जिस कमरे में लटका मिला वह अंदर से बंद था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला आत्महत्या की वजह हत्या जैसा निकला तो पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की पुलिस ने केहर सिंह के भाई अशोक कुमार की तहरीर पर आरोपी रेखा और पिंटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और दोनों को हिरासत में ले लिया है.