मुरादाबाद में दिल दहलाने वाला मर्डर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की रची हत्या की साजिश

मुरादाबाद : थाना मझोला क्षेत्र मंडी समिति प्रीतम नगर थाना मझोला की रहने वाली मां केला देवी का आरोप है कि उसकी बेटे कौशल की हत्या कर दी है मां का आरोप है कि उसकी बहू जिसका नाम पिंकी है उसके दूसरे गैर मर्द से नाजायज संबंध थे मां का ये भी आरोप है कि पिंकी ने अपने प्रेमी सूरजपाल के साथ मिलकर बेटे की हत्या करने की साजिश रची थी.

मां ने बताया कि मेरा बेटा जब शादी विवाह से खाना बनाकर घर लौट रहा था तभी पिंकी ने कौशल से पूछा कि तुम कहां हो और कितनी देर में घर आओगे इस बात की लोकेशन उसने अपने प्रेमी को दी लोकेशन मिलने के बाद प्रेमी सूरज पाल ने कौशल की गोलीमार उसकी हत्या कर दी.

फिलहाल घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है मां अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आला अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री के यहां भी एक लिखित में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हुई है.

Advertisements
Advertisement