Vayam Bharat

अंधे कत्ल का चौंकाने वाला खुलासा: डॉग स्क्वॉड ‘दुलार’ ने 6 घंटे में पकड़वाया हत्यारा

चिचोला : पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है. अंधे कत्ल की गुथी को सुलझाने में डॉग स्क्वॉड के प्रशिक्षित डॉग “दुलार” गन्ध का पीछा करते आरोपी के ठिकाने तक पहुंच गया. जिसकी वजह से पुलिस ने महज 6 घण्टे के भीतर आरोपी को धर दबोचा.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक चोरी करने पहुंचे युवक ने पकड़े जाने के डर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में एसपी कार्यालय में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामले का खुलासा किया.

घटना चिचोला चौकी क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह की है, जहां 16 नवंबर को रामकुमार साहू की खून से लथपथ लाश उसी के घर में मिली थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. एडिशनल एसपी ने बताया कि सायबर, चिचोला और छुरिया थाने की संयुक्त टीम बनाई गई.

और डॉग स्कॉड की टीम बुलाई गई, जिसके बाद डॉग स्कॉड का “दुलार” बेल्जियम शेफर्ड आरोपी की गंध का पीछा करते हुए आरोपी सजवंत चन्द्रवंशी के ठिकाने तक ले गया. और आरोपी के घर के बिस्तर की चादर खींचने लग गया. जिसके बाद संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह चोरी करने की नीयत से मृतक रामकुमार साहू के घर घुसा था इस बीच रामकुमार साहू की नींद खुल गई और सजवंत ने रामकुमार पर बसूला और कुदाली से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने पास रखे ब्लेड से उसके गले और हाथ की कलाई की नस काट दी इसके बाद भी मृतक की सांस चल रही थी.

तो उसने पास रखें नायलॉन के रस्सी से मृतक का गला तब तक कसकर दबाया, जब तक उसकी जान नहीं चली गई. रामकुमार साहू के मरने के बाद चोरी के पैसा बसूला और कुदाली को लेकर आरोपी वहां से भाग गया इसके बाद आरोपी ने बसला और कुदाली गांव के ही तालाब में फेंक दिया था.

पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपराध कबूल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाला हथियार बरामद कर लिया गया है.

Crime reporter

Shashank Upadhyay

 

Advertisements