रीवा में तस्करी का चौकाने वाला रैकेट: शातिर महिला पैसे की जगह फोन गिरवी रख बेचती थी नशा, पुलिस ने जब्त किए 16 मोबाइल

रीवा: जिले के चाकघाट में मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े और चौंकाने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने नशीली सिरप की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार की गई एक महिला के घर से 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इन फोनों का इस्तेमाल नशे के काले कारोबार में एक खतरनाक मॉडल के रूप में हो रहा था. पूछताछ में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है.

गिरफ्तार आरोपी महिला अनीता साहू, जो पहले से ही जेल में है. उन युवाओं को नशीली सिरप बेचती थी, जिनके पास पैसे नहीं होते थे. बदले में वह उनसे उनके मोबाइल फोन गिरवी रखवा लेती थी. पैसे मिलने पर वह मोबाइल वापस कर देती थी. इस तरह वह युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें नशे के दलदल में धकेल रही थी.

इस बड़े खुलासे से कुछ दिनों पहले, चाकघाट पुलिस ने एक कार से अनीता साहू, उसके दोस्त दिलीप सोनी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 83 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई थी. आरोपी के जेल जाने के बाद, थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने अनीता साहू के घर की तलाशी ली, जहां उन्हें ये 16 मोबाइल फोन मिले.

पुलिस ने इन फोनों के असली मालिकों की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली है, ताकि इस पूरे रैकेट की गहराई तक पहुंचा जा सके और इस तरह के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.

Advertisements