सीकर : जिला मुख्यालय के उत्तम नगर में चोरों ने बुधवार देर रात मकान में सो रहे परिवार के लोगों पर स्प्रे छिड़ककर बेहोश कर दिया और इसके बाद चोर घर से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए. चोरी की वारदात घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चार चोर घर में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार नरेंद्र गंवारिया निवासी स्वामियों का मौहल्ला वार्ड नंबर 18 सीकर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वह सीकर के एडीजे कोर्ट में कर्मचारी है.रात 10 बजे के करीब परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे। देर रात 2:30 बजे के करीब चोरों ने उनके मकान में प्रवेश किया.
चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे.इसके बाद चोरों ने मकान में सो रहे परिवार के लोगों पर बेहोशी का स्प्रे किया.बाद जब परिवार के लोग बेहोश हो गए तो चोरों ने परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से दरवाजे की कुंदी को कपड़े से बांध दिया.इसके बाद चोर आलमारी के ताले तोड़कर करीब तीन लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और 70 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए. चोरों ने घर पर खड़ी एक बाइक को भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए.इसके बाद चोर भाग गए.
सुबह जब परिवार के लोगों को होश आया और उठे तब कमरे का गेट खोलना चाहा तो कमरे का गेट नहीं खुला.बाद में पड़ोस के लोगों को फोन कर गेट खुलवाया.इसके बाद उन्हें चोरी का एहसास हुआ और कमरे में जाकर देखा तो चोरी का पता चला.घर के सीसीटीवी कैमरे खंगाल ने पर चार चोर नज़र आ रहे हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि मोहल्ले में एक महीने में ही यह चोरी की पांचवीं वारदात है.लेकिन पुलिस अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है.पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से दी गई रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.