मऊगंज लूटकांड में चौंकाने वाला मोड़: फरियादी ही निकला आरोपी, खुद रची थी लूट की कहानी

मऊगंज : टड़हर मोड़ पर लूट की सनसनीखेज वारदात ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब पुलिस जांच में खुद फरियादी पर ही संदेह गहराने लगा. मंगलवार को मऊगंज निवासी रजनीश चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया था कि वह दर्शन के लिए विंध्याचल जा रहे थे, तभी नकाबपोश बाइकर्स गैंग ने उन्हें रोककर 9,500 रुपये लूट लिए और धमकी देकर फरार हो गए.

Advertisement

 

लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और तथ्यों को खंगाला, तो पूरा मामला फर्जी निकला. एडिशनल एसपी मऊगंज के अनुसार, पूछताछ के दौरान विरोधाभासी बयान और संदिग्ध गतिविधियों के चलते रजनीश से कड़ी पूछताछ की गई, जिसके बाद सच्चाई सामने आई. पुलिस के मुताबिक, फरियादी ने व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते यह झूठी कहानी गढ़ी थी ताकि किसी और उद्देश्य की पूर्ति की जा सके.

 

अब पुलिस रजनीश के खिलाफ फर्जी FIR दर्ज कराने और कानून को गुमराह करने के आरोप में कार्रवाई की तैयारी कर रही है. यह घटना न सिर्फ पुलिस को भ्रमित करने वाली थी, बल्कि इससे असली अपराधों की जांच भी प्रभावित हो रही थी.

यह मामला उस वक्त और गंभीर हो गया जब कुछ ही दिन पहले मऊगंज में हुई 6 लाख की लूट का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, ऐसे में फर्जी मामलों से पुलिस का ध्यान भटकाना क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

 

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की घटना की सही जानकारी दें, ताकि अपराध पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके और कानून का दुरुपयोग न हो.

Advertisements