ड्रग्स तस्करी का चौंकाने वाला तरीका, भगवान की फोटो फ्रेम के पीछे छिपा रखा था 10 किलो गांजा

तेलंगाना के धूलपेट इलाके में गांजा तस्करी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. तस्कर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए भगवान की तस्वीरों के पीछे गांजा छिपाया था और पूजा-पाठ कर रहा था, ताकि किसी को शक न हो.

Advertisement

आरोपी की पहचान रोहन सिंह के रूप में हुई है, जो ओडिशा से गांजा मंगवाकर हैदराबाद के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धूलपेट स्थित उसके घर पर छापा मारा और वहां से भगवान की फ्रेम की गई तस्वीरों के पीछे छिपाया गया 10 किलो गांजा बरामद किया.

Ads

जांच अधिकारियों के अनुसार, रोहन सिंह गांजे की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय था और मुख्य रूप से गाचीबौली, कुकटपल्ली और अन्य इलाकों में इसकी सप्लाई करता था. छापेमारी के समय वह पूजा कर रहा था और घर में धार्मिक माहौल बनाए रखा था, ताकि कोई संदेह न करे.

पुलिस को शक है कि यह तस्करी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है और आरोपी अकेला नहीं है. इस सिलसिले में अब कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि रोहन सिंह का नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है, खासकर ओडिशा, जहां से गांजा की आपूर्ति होती है.

धूलपेट क्षेत्र पहले से ही नशा और अवैध तस्करी के मामलों के लिए कुख्यात रहा है, लेकिन इस तरह की धार्मिक भावनाओं को ढाल बनाकर तस्करी का यह तरीका पुलिस के लिए भी नया था. अधिकारियों ने बताया कि तस्कर न केवल खुद को बचा रहा था, बल्कि धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग कर समाज को गुमराह भी कर रहा था. पुलिस ने बरामद गांजा जब्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

Advertisements