बलिया : आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का आक्रोश कम कम नही हो रहा.जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा सैलानियों की गोली मारकर निर्मम हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
लगातार भारत के तमाम राज्यो में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. वही यूपी के बलिया में लोगो ने शहर के गड़वार रोड तिराहे पर पाकिस्तान का झंडा बनाया जिसके ऊपर से गाड़िया गुजरती नज़र आई, जिस किसी ने पाकिस्तान का झंडा बागी बलिया की सड़क पर देखा उसने चप्पल-जूते से मारना शुरू कर दिया. और जमकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया.यही नही इस दौरान जमकर जय श्री राम का नारा भी लगाया.
आप को बता दे कि 22 अप्रैल की दोपहर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियो के द्वारा गोली मारकर दो दर्जन से अधिक सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी जिसके बाद से भारत के लोगों में आक्रोश व्याप्त है और भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ बड़े और कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है. इस घटना की निंदा पूरा विश्व कर रहा है और भारत के साथ खड़ा है.भारत सरकार ने घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए है लेकिन भारत की जनता पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग पर अडिग है.