‘शोले भड़क उठे, आसमां लाल-लाल…’, पाकिस्तानी चैनल बता रहे आतंकी मसूद अजहर के मदरसे पर हमले की कहानी

भारत ने मंगलवार और बुधवार के दरमियानी रात रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में कई मिसाइलें पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी इलाकों पर दागी गईं. भारतीय सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हमले किए. इनमें से सबसे बड़ा हमला बहावलपुर में किया गया. इस हमले में आतंकी मसूर अजहर का मदरसा पूरी तरह से तबाह हो गया. पाकिस्तान मीडिया चैनल ने खुद इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल की ओर से कहा गया- बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर के मदरसे में चार मिसाइल दागी गई हैं. बड़ी तादाद में शोले भड़क उठे हैं. वहां पर पाक सेना के जवान और अन्य सिक्योरिटी पहुंच चुकी हैं. आसमान पूरा लाल-लाल दिखाई दे रहा है. लोग वहां सदमे में हैं. पूरा मदरसा तबाह हो चुका है. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है बाकी चार अन्य घायल हुए हैं. वहां सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है. गाड़ियों की कोई आवाजाही वहां से नहीं हो पा रही है.

हमले के बाद बहावलपुर में बाकी के मदरसे अब खाली करवाए जा रहे हैं. बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर नजर आए. पाकिस्तान से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, जहां बहावलपुर का एक युवक दावा कर रहा है कि सभी मदरसे खाली करवा लिए गए हैं. आधी रात को सड़कों पर अफरा-तफरा का माहौल दिखा.

कौन है मौलाना मसूद अजहर?

मौलाना मसूद अजहर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है. जैश-ए-मोहम्मद ने ही साल 2019 में भारत के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. उस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा पठानकोट एयरबेस हमले में भी उसका हाथ बताया जाता है. मसूद अजहर वही आतंकी है जिसे साल 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक के बाद भारत को छोड़ना पड़ा था. 24 दिसंबर 1999 को कुछ आतंकियों ने 178 यात्रियों को ले जा रही IEC-814 प्लेन को हाईजैक कर लिया था. इसके बदले उन्होंने तीन आतंकियों को छोड़ने की डील की थी जिसमें मसूद अजहर भी शामिल था. रिहाई के बाद मसूद अजहर पाकिस्तान गया. और फिर वहीं से आतंकी साजिशें शुरू कर दीं.

ग्लोबल आतंकी घोषित किया जा चुका है

भारत लंबे समय से आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने में लगा हुआ था. और साल 2019 में भारत को इसमें सफलता मिली जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान बेस्ड जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजह को एक ग्लोबल आतंकी घोषित किया था.

Advertisements