कनाडा से गोलीबारी की खबर आ रही है. टोरंटो के एक पब में एक नकाबपोश शख्स ने घुसकर मास शूटिंग की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया है कि टोरंटो में हुई फायरिंग में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ितों में से चार मामूली रूप से घायल हुए हैं. लेकिन अन्य लोगों की चोटें कितनी गंभीर हैं, यह अभी पता नहीं चल पाया है.
सिल्वर कलर की कार में फरार हुआ हमलावर
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
टोरंटो पुलिस ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति ‘काले रंग का बालाक्लावा (मास्क) पहने हुए था’ और उसे ‘एक सिल्वर कलर की कार में भागते हुए’ देखा गया और वह अभी भी फरार है. उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.39 बजे टोरंटो के स्कारबोरो के एक पब में गोलीबारी की सूचना मिली थी.
कई घायलों की हालत गंभीर
अधिकारियों ने लोगों से प्रोग्रेस एवेन्यू और कॉरपोरेट ड्राइव के इलाके से दूर रहने की अपील की है. टोरंटो पैरामेडिक्स ने कनाडा के CP24 मीडिया को बताया कि यह एक ‘गतिशील स्थिति’ है और घायलों की हालत सामान्य से लेकर गंभीर तक है. टोरंटो की मेयर ओलिविया चाउ ने कहा, ‘स्कारबोरो के एक पब में गोलीबारी की खबर सुनकर मैं चिंतित हूं.’