Vayam Bharat

“गैंग्स ऑफ रायपुर” की शूटिंग शुरू, “NewZo ऐप” बना मोबाइल ऐप पार्टनर

रायपुर : छत्तीसगढ़ी और हिंदी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ट्राइबल वारियर प्रोडक्शन एवं केएसके फिल्म वर्क्स और दीपेश कुकरेजा प्रोडक्शन्स के संयुक्त बैनर तले फिल्म “गैंग्स ऑफ रायपुर” की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म रायपुर के उन काले दिनों को पर्दे पर उतारेगी, जब लॉकडाउन के दौरान शहर में नशे और अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा था. इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर साज़िद खान व डायरेक्टर के. शिव कुमार है. इस फ़िल्म में लीड अभिनेत्री आकांक्षा जो कि जर्नलिस्ट के किरदार में दिखेंगी और नशे के ख़िलाफ़ एक्शन मोड में नज़र आएँगी.

Advertisement

फिल्म की कहानी दर्शकों को न केवल मनोरंजन देगी, बल्कि एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को भी उजागर करेगी. खास बात यह है कि इस फिल्म का मोबाइल ऐप पार्टनर “NewZo ऐप” है, जो एक लोकप्रिय न्यूज़ शेयरिंग और अर्निंग ऐप है. NewZo जैसे इनोवेटिव ऐप के जुड़ने से फिल्म का प्रभाव और भी गहरा होने की उम्मीद है.

अधिकांश शूटिंग रायपुर एवं कांकेर में
“गैंग्स ऑफ रायपुर” फिल्म की अधिकांश शूटिंग रायपुर एवं कांकेर में होगी. इस फिल्म में कई कलाकार हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें राजीव वर्मा पुलिस महानिदेशक के रोल में नजर आएंगे तो वहीं, बॉलीवुड के अभिनेता गोपाल के सिंह एवं कई  सीरियल व फिल्मों में काम कर चुके शील वर्मा व ध्रुवादित्य भगवनानी भी नजर आयेंगे. इस फिल्म के माध्यम से छॉलीवुड में पहली बार बॉलीवुड का तड़का भी नजर आएगा.

नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की कहानी
फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद खान के अनुसार इस फिल्म में नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं द्वारा अपराध जगत में कदम रखने को दिखाया गया है. यह फिल्म (Gangs of Raipur) काल्पनिक रूप में अपराध और अपराधियों के ऊपर आधारित है. यह फिल्म 7 भाषाओं में आएगी. शुरुआत छत्तीसगढ़ी से होने के साथ ही ओटीटी का भी प्लान है. इसका कई मशहूर और नामी प्लेटफॉर्म में आना भी प्रस्तावित है.

कई कलाकार शामिल
फिल्म गैंग्स ऑफ रायपुर के मुख्य कलाकारों में राजीव वर्मा गोपाल के सिंह, ध्रुवादित्य भगवनानी , विजय मनवानी, शील वर्मा, आकांक्षा परिहार अभिषेक चौधरी पलाश श्रीवास्तव प्रियंका शर्मा प्रतिभा शर्मा, अधीर भगवनानी , पुष्पेंद्र सिंह उपासना वैष्णव, सोहेल शेख, सलमान रिजवी  आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.

Advertisements