Left Banner
Right Banner

दुकानदार ने चेक में हेरा-फेरी का लगाया आरोप: रकम सुनकर हो जाएंगे हैरान

रायबरेली: कानपुर के एक कपड़ा व्यवसायी पर महराजगंज क्षेत्र के एक दुकानदार ने चेक में हेरा फेरी का आरोप लगाया है.

आरोप है कि व्यवसायी द्वारा दस हजार के चेक हेराफेरी कर उसे तीन लाख दस हजार का बना दिया गया. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

महराजगंज कस्बा तिराहे पर राम अचल मौर्य कपड़े के फुटकर विक्रेता हैं. राम अचल का कहना है कि कपड़ों की खरीदारी के बदले उन्होंने वर्ष 2024 में शिवराम नरेश फर्म कानपुर के नाम दस हजार रुपये की चेक दी.

आरोप है कि शिवराम नरेश फर्म के मालिक अभिषेक चावला व उनके कर्मचारी सचिन ने दस हजार की चेक पर ओवर राइट कर तीन लाख दस हजार बना दिया. चेक कानपुर की माल रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में भुगतान के लिए लगाया गया तो बैंक ने पकड़ लिया. लेखनी में भिन्नता होने के कारण भुगतान रोक कर खाता धारक राम अचल को नोटिस भेजी गई.

जानकारी होने पर राम अचल ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस में सुनवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. महराजगंज कोतवाल जगदीश का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया गया है. जांच की जाएगी.

Advertisements
Advertisement