गोंडा : जनपद के थाना इटियाथोक क्षेत्र में 15 वर्षीय बालक की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.पुलिस ने हत्याभियुक्त संदीप मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी महादेवा कला, थाना खरगूपुर, जनपद गोंडा को बलरामपुर रोड से गिरफ्तार किया है.आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल देशी पिस्टल 32 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है.
घटना 4 अक्टूबर 2025 की है, जब संदीप मिश्रा की फर्टिलाइजर की दुकान के सामने एक 15 वर्षीय बालक मंगलदेव वर्मा पुत्र रामशंकर वर्मा खून से लथपथ पाया गया था.पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत के निर्देशन में SOG, सर्विलांस और थाना इटियाथोक पुलिस की 5 टीमों का गठन किया था.
लगातार पीछा करने के बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली.आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर अदालत भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.