सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के धनजई गांव में हरिजन आबादी की जमीन का विवाद एक बार फिर हिंसक हो गया है. रविवार रात को राम जनक मिश्रा के बेटे शिवम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने उनका वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया और 25 हजार रुपये भी लूट लिए.
यह विवाद राम जनक मिश्रा और शकुंतला के बीच कई वर्षों से चल रहा है. न्यायालय ने इस मामले में राम जनक मिश्रा को हरिजन आबादी से बेदखल करने का आदेश दिया था.
पीड़ित के पिता राम जनक मिश्रा के अनुसार, उनका बेटा शिवम दुकान बंद करके घर लौट रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. शिवम के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और उसकी जान बच गई. महत्वपूर्ण यह है कि तीन दिन पहले भी इसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी.
उस मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. नई घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की है. थाना अध्यक्ष शारदेंदु दूबे ने कहा है कि मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ की शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.