Vayam Bharat

पटना में दुकान वाले का गजब जुगाड़, बना डाली डोसा प्रिंटिंग मशीन- आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ

Dosa Printing Machine Viral Video: दुनिया के बड़े-बड़े आविष्कारों की बात की जाए तो वह पश्चिमी देशों द्वारा किए गए. लेकिन अगर जुगाड़ की बात की जाए तो जुगाड़ का आविष्कार भारत में हुआ, भारतीय लोग लगभग हर काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ खोज लेते हैं. आपको सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं.

Advertisement

जहां लोग अजब-अजब तरह के जुगाड़ बना देते हैं. इन दिनों बिहार की राजधानी पटना से जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स ने प्रिंटिंग मशीन को डोसा प्रिंटिंग मशीन में तब्दील कर दिया. और उसे डोसा बनाने लगा. इस अलग तरीके की जुगाड़ को देखकर देश के जाने वाले उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं सके.

पटना में बनता है प्रिंटिंग मशीन से डोसा 

दुनिया में तकनीक की बात की जाए तो जापान का नाम लिया जाता है. लेकिन अगर जुगाड़ की बात की जाए तो भारत का कोई सानी नहीं है. इन दिनों बिहार की राजधानी पटना से जुगाड़ का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपकी इस शख्स को सलाम ठोकोंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फूड वेंडर दिखाई दे रहा है. जो अपनी दुकान पर डोसा बना रहा है.

समान्य तौर पर डोसा तवे पर सेक कर बनाया जाता है. लेकिन पटना का यह फूड वेंडर प्रिंटिंग मशीन के इस्तेमाल से डोसा बना रहा है. प्रिंटिंग मशीन में पहले फोटो से का बैटर डालता है. फिर उस पर तेल छिड़क के स्टफिंग करता है. उसके बाद प्रिंटिंग मशीन कागज पर शब्द प्रिंट करने की तरह ही डोसा को रोल कर देती है. सोशल मीडिया पर इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisements