Vayam Bharat

बाल झड़ने की समस्या से तंग थी शॉपिंग मॉल मैनेजर, किया सुसाइड, पिता बोले- हेयर फॉल ने बेटी को डिप्रेशन में डाला

सुनने में भले ही यह मामला अविश्वसनीय लगे, लेकिन ऐसा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ है. जहां बाल झड़ने जैसी समस्या से परेशान होकर एक युवती ने अपना जीवन समाप्त कर लिया. किराए के मकान में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली 20 वर्षीय श्रेया ने फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि श्रेया पिछले कुछ महीनों से हेयर फॉल की समस्या से काफी डिप्रेशन में चली गई थी.

Advertisement

वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना इलाके के प्रज्ञापुरी में एक किराए के मकान में बलिया जिले के चितबड़ागांव स्थित उसरौलिया गांव निवासी धनोज कुमार सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं और नजदीक ही एक गुटखा फैक्ट्री में काम करते हैं.

धनोज कुमार सिंह की 2 बेटियां और एक बेटा है. दूसरे नंबर की बेटी 20 साल की श्रेया एक मेगाशॉप में फ्लोर मैनेजर के पद पर काम करती थी. पिछले कुछ महीनों से वह अपने बाल झड़ने की समस्या को लेकर काफी परेशान थी.

घटना वाले दिन छोटा भाई घर से किसी काम के लिए निकला था और श्रेया घर पर अकेली थी. जब वह लौट के आया तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला है. अंदर जाने पर उसने देखा कि श्रेया अपने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई है और उसका कमरा अंदर से बंद है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को और अन्य परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रेया को फंदे से उतरवाकर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता धनुज सिंह ने आसपास के लोगों को बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ महीनों से झड़ते बाल की समस्या से काफी परेशान थी.

वहीं, लालपुर-पांडेयपुर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि अभी तक की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से युवती अपने झड़ते बालों की समस्या को लेकर परेशान थी और काफी इलाज भी कराया था, लेकिन उसको किसी तरह का लाभ नहीं पहुंचा था. वहीं, घर की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी, क्योंकि दोनों बहनें और माता-पिता सभी नौकरी करके गुजारा करते थे.

हालांकि, अभी तक की जांच में यही बातें निकलकर सामने आई हैं कि झड़ते बालों की वजह से युवती ने ऐसा कदम उठा लिया होगा. उन्होंने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है.

Advertisements