सीधी : नगर पंचायत चुरहट के वार्ड क्रमांक 8 व 11 में सड़क निर्माण कार्य के दौरान अतिक्रमण एक बड़ी बाधा बनकर सामने आया.सड़क निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ होते ही स्थानीय ठेकेदार द्वारा समस्या की शिकायत नगर पंचायत सीएमओ से की गई. इसके बाद शनिवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दोपहर बाद अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की, जिसमें बुलडोजर की सहायता से कई दुकानों के छज्जे और सीढ़ियां तोड़ दी गईं.
बताया गया कि कई लोगों ने सार्वजनिक नालियों पर सीधा निर्माण कर रखा था, जिससे जल निकासी की व्यवस्था बाधित हो रही थी और सड़क निर्माण में भी परेशानी उत्पन्न हो रही थी.इसी के चलते नगर पंचायत प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए छह दुकानदारों के अतिक्रमण को ढहा दिया, वहीं 17 लोगों को नोटिस जारी करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि वे स्वयं अपने अवैध निर्माण हटा लें अन्यथा अगली बार सीधे बुलडोजर चलेगा.
अभियान के दौरान नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामावतार पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, उपयंत्री प्रफुल्ल गुप्ता एवं राजस्व निरीक्षक अशोक पटेल प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
प्रशासन की इस कार्रवाई में जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए या जिन्हें नोटिस थमाया गया, उनमें हरीशचंद्र गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, रघुनन्दन सोनी, भूरेलाल केवट, शैलेन्द्र गुप्ता सहित 17 लोग शामिल हैं.
गौरतलब है कि ठेकेदार अभिमन्यु सिंह द्वारा सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन अवैध निर्माणों की वजह से काम प्रभावित हो रहा था.इससे पहले कई बार समझाइश दी गई थी, परंतु कोई असर नहीं पड़ा.