सोलर पैनल से शार्ट सर्किट: लखीमपुर के ईसानगर में आग से 40 घर जलकर राख

लखीमपुर खीरी : जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के चकदहा गांव में सोलर पैनल में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों में 40 घर जलकर राख हो गए. आग से भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement

गांव चकदहा में सोलर पैनल से शार्ट सर्किट से आग लग गई.जिससे भगाना पत्नी भरोसे का घर जलने लगा. इसकी चपेट में आने से बंटू, रामकिशोर, राजिन्दर, रामसागर, राममिलन, ओमकार, हरिनाम, दिनेश, सोबरन, अखिलेश, मैकिन, पराना, घनश्याम, रामू, पप्पू, सरजू, छत्रपाल, भारत, पृथ्वी पाल आदि 40 लोगों के घर जलकर राख हो गए. वही सोबरन की एक लाख की नकदी और सुकई व रामू के पम्पिंग सेट, राम प्रकाश की ट्राली सहित लाखों का घरेलू सामान जल गया.

 

सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया. मौके पर तहसीलदार आदित्य विशाल पहुंचे और अग्निकांड पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर लंच पैकेट और तिरपाल की व्यवस्था की. तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया लेखपाल सहित टीम भेज कर राहत सामग्री दी जा रही है.

Advertisements