Left Banner
Right Banner

गाजियाबाद में व्यापारियों की मीटिंग में चली गोलियां, एक के लगी गोली, हालत गंभीर

गाज़ियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र के साहिबाबाद मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब व्यापारियों की चल रही एक अहम बैठक के दौरान अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इतना ही नही दबंग हमलावर के समर्थकों ने मीटिंग में रखी कुर्सियों को उठा उठा कर फेंका. चश्मदीदों के मुताबिक दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गईं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब मीटिंग के दौरान कुछ बदमाश अचानक बैठक स्थल में घुस आए. उन्होंने पहले वहां रखी कुर्सियां तोड़ीं और उसके बाद बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं. हमले के बाद मंडी परिसर में भगदड़ मच गई और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

दुकानों के आवंटन को लेकर हुआ विवाद

विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन बताया जा रहा है. चश्मदीदों ने बताया की इसी विवाद को लेकर कल शाम भी बैठक हुई थी पुलिस को भी जानकारी दी गई थी पुलिस अगर मौके पर होती तो शायद स्थिति कुछ और होती. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया.

इस वारदात ने मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था.

पुलिस ने क्या कहा?

वही इस बारे में पुलिस का कहना है की हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी धर पकड़ के लिए कई टीम में लगा दी है इस हमले में एक शख्स को गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोली चलाने का आरोप लोनी के रहने वाले हरीश चौधरी पर है. हरीश चौधरी के अखिलेश यादव गाजियाबाद के बीजेपी सांसद अतुल गर्ग प्रदेश में मंत्री सुनील शर्मा लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर आदि के साथ फोटो सामने आए हैं.

Advertisements
Advertisement