सूरजपुर: प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम सरमा में रविवार की रात उस समय दहशत फैल गई जब गांव के ही एक युवक ने मामूली विवाद में फावड़ा से प्राणघातक हमला कर दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.
प्रार्थी मोहरलाल राजवाड़े ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 अगस्त 2025 को मूर्ति विसर्जन से लौटने के बाद उसका भाई मानसाय राजवाड़े किराना दुकान से सामान लेने गया था. इसी दौरान दुकान संचालक रमेश राजवाड़े ने पहले गाली-गलौज किया, फिर जान से मारने की धमकी देते हुए अचानक फावड़ा से सिर पर वार कर दिया.
हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉक्टर की रिपोर्ट में चोट को गंभीर और प्राणघातक बताया गया. इसी आधार पर पुलिस ने पहले से दर्ज प्रकरण में बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) जोड़ी और आरोपी की तलाश तेज की.
चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी रमेश राजवाड़े पिता स्व. निरंतर राजवाड़े (उम्र 21 वर्ष) को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा जब्त किया गया.
इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना की. हालांकि, घटना के बाद गांव में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है.