BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी, सरकार और पार्टी को बदनाम करने का है आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने लोनी से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस नोटिस में नंदकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

उन्होंने बताया कि कारण बताओ नोटिस में नन्दकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है कि पिछले कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है एवं आपके वक्तव्यों व कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

सात दिनों के भीतर देना होगा स्पष्टीकरण

कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आपको ( नंद किशोर गुर्रज को) सूचित किया जाता है कि इस पत्र प्राप्ति के 7 दिन के अन्दर स्पष्टिकरण दें, कि क्यों न आपके विरुद्ध आनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाए.

ये है पूरा मामला

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है, अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं.

नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरे कपड़े फाड़ दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव ने ‘महाराज जी’ पर तंत्र-मंत्र करके उनका दिमाग बांध दिया है. बीजेपी विधायक ने कहा था कि मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं, अधिकारियों ने अयोध्या में जमीन लूटी है.

Advertisements
Advertisement