सांप दिखाओ – पैसे कमाओ’ खेल खत्म! सीधी में वन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी

सीधी : जिले में सावन मास के दिनों में काफी लोग सांपों को पकड़ करके उनका जहर निकालकर व्यवसाय का काम करते हैं जिस बात को ध्यान में रखते हुए वन विभाग के द्वारा इन दिनों सीधी जिले में शक्ति दिखाते हुए सभी सांपों को जप्त किया है और सभी को समझाइश दी गई है कि जंगली जीव जंतुओं को अपना जीवन जीने दे उन्हें बंदिश में ना रखें नहीं तो कार्यवाही की जाएगी.

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा के द्वारा 18 सांपों को जप्त किया गया है सीधी शहर के अन्य स्थानों पर लोगों के द्वारा जहरीले जीव जंतुओं को कैद करके लोगों को दिखाते हैं और उनसे पैसे वसूलने का काम करते हैं ऐसे में उनके द्वारा 18 अलग-अलग जहरीले सांपों को जप्त किया गया है.

 

और जंगल में छोड़ने का काम किया गया है वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा के द्वारा बताया गया कि सभी को समझाइश दी गई है कि दोबारा से ऐसा ना करें नहीं तो उनके ऊपर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी.

 

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के घर में जहरीले जीव जंतु दिखाई पड़ते हैं तो उन्हें मारे नहीं वन विभाग के कंट्रोल में सूचना दें मौके पर टीम जाएगी और जहरीले जीव जंतुओं को पकड़ा जाएगा सुरक्षित छोड़ने का कार्य किया जाएगा.

Advertisements