ढाबे में दिखाया रौब, गालियां दी, फिर पीटा… अब दबंगई दिखाने वाले पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में खाकी के नसे में चूर पुलिस वालों की गुंडई सामने आई हैं. सिविल ड्रेस में आए चार पुलिस वालों ने ढाबे के अंदर जमकर तांडव किया. ढाबा संचालक ने जब इन्हें खाना खिलाने से मना किया तो उसके साथ हाथापाई की. आरोप है कि ढाबे के बाहर ले जा कर भी पिटाई की. खाकी के गुंडई की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की है.

Advertisement

मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के अंतर्गत टांडा और बसखारी बाईपास पर एक ढाबा है. आरोप है कि इस ढाबे पर बीती रात्रि चार सिपाही सादी वर्दी में खाना खाने पहुंचे थे. इन लोगों ने ढाबा संचालक से हाथापाई की. पुलिसकर्मियों द्वारा ढाबे में हंगामा करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया

ढाबे पर पुलिस की गुंडागर्दी

ढाबा संचालक आलोक रंजन त्रिपाठी के मुताबिक, ढाबा सही चल रहा था, रात में चार सिपाही आए. पूर्व में भी ये लोग आते जाते थे. मैं इनको अच्छी तरह से पहचानता हूं. उन्होंने कहा कि सभी पांच नंबर टेबल पर बैठे थे. ढाबे के कर्मचारी से उल्टी सीधी हरकतें करने लगे. कर्मचारी ने आकर मुझसे बताया तो मैं इन लोगों के पास गया. ये लोग सिगरेट पी रहे थे और गाली दे रहे थे. इन लोगों की हरकतों को देखकर कई कस्टमर जाने लगे. हमने इन लोगों को मना किया और कहा आराम से बैठिए. इसके बाद हमारे साथ भी गाली गलौज करने लगे. हमारा कालर पकड़ कर बाहर ले गए. रावल ने हमारी कमर पकड़ ली और मंजीत ने हाथापाई शुरू कर दी. ढाबा संचालक के मुताबिक इस घटना में मंजीत, संदीप रावल, मोहित गुर्जर और संदीप सिरोही समेत चार लोग शामिल थे. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसपी केशव कुमार से की है.

एसपी ने लिया एक्शन

पुलिसकर्मियों द्वारा ढाबे पर हंगामा करने का वायरल वीडियो होने पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने से पुलिस की करतूत का भी खुलासा हुआ है. एसपी केशव कुमार लगातार पुलिस की छवि को सुधारने का प्रयास कर रहे है लेकिन पुलिस की ऐसी करतूत से उनके प्रयास को धक्का लगा है. पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी केशव कुमार ने कार्रवाई की है. एसपी ने गलत आचरण करने वाले चारों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

Advertisements