महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक में एक व्यक्ति को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उसने तमिलनाडु के एक निवासी को किसी राज्य का राज्यपाल बनाने का वादा कर उससे पांच करोड़ रुपये ठगे हैं. अधिकारी के मुताबिक, आरोपी निरंजन कुलकर्णी ने 12 जनवरी को एक होटल में चेन्नई के रहने वाले नरसिम्हा रेड्डी दामोदर रेड्डी अपूरी से मुलाकात की थी. उसने दावा किया था कि उसके पास बड़ा सियासी संपर्क हैं, जिससे उसे राज्यपाल बनवा सकता है.
अधिकारी ने बताया, “कुलकर्णी ने सर्विस चार्ज के रूप में 15 करोड़ रुपये मांगे. 7 फरवरी को कुलकर्णी ने रेड्डी से मुलाकात की और वादा किया कि अगर उन्हें राज्यपाल बनाने का वादा पूरा नहीं किया गया, तो वे अपनी जमीन रेड्डी को सौंप देंगे. आरोपी ने पेंच और बोर बाघ अभयारण्यों (Pench and Bore tiger reserves) के पास 100 एकड़ जमीन के जाली दस्तावेज दिखाए.”
बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ फंड
अधिकारी ने बताया, “प्रस्ताव से सहमत होकर रेड्डी ने उसे 60 लाख रुपये कैश दिए और 7 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच उसके बैंक अकाउंट में 4.48 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. जब रेड्डी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उसने अपने पैसे वापस मांगे. हालांकि, कुलकर्णी ने उसे धमकाया, जिसके बाद 7 दिसंबर को मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा कि कुलकर्णी को शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.