फ्लाइट में यौन उत्पीड़न का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर अनन्या छौछरिया नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि उनके साथ कलकत्ता से अबू धाबी जाने के रास्ते में जिंदल स्टील के CEO ने बदसलूकी की. अनन्या छौछरिया की प्रोफाइल के अनुसार वह सिटिजन फॉर लीडरशिप की को-फाउंडर रही हैं और पेंट इन रेड की फाउंडर. अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने यह आरोप लगाए, साथ ही एतिहाद एयरवेज की सक्रियता की तारीफ की.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं एक उद्योगपति के बगल में बैठी थी (दिनेश कुमार सारोगी, जिंदल स्टील के सीईओ) उनकी उम्र करीबन 65 रही होगी. उन्होंने बताया कि वो ओमान में रहते हैं और ट्रैवल करते रहते हैं. उन्होंने मुझसे बातचीत शुरू की. बहुत सामान्य बातचीत जैसे परिवार के बारे में, हमारी जड़ों पर आदि.”
I was escorted to the next gate to ensure he does not come near me. He also did not deny this when the cops asked him questions.
I am sharing this because I want to remind everyone that something like this can happen to anyone.
— Ananya Chhaochharia (She/her) (@ananyac05) July 18, 2024
अनन्या के मुताबिक, “उस व्यक्ति ने उन्हें बताया वह चुरू राजस्थान से है. उनके दोनों बेटों की शादी हो गई है, वो अमेरिका में सेटल हैं. इसके बाद बातचीत आदतों पर आ गई. उन्होंने पूछा कि क्या मुझे मूवीज देखना पसंद है. मैंने कहा- ‘हाँ’ क्यों नहीं. उन्होंने मुझे कहा कि उनके फोन में कुछ मूवी क्लिप हैं. उन्होंने अपना फोन, ईयरफोन निकाला और मुझे पोर्न दिखाने लगे.”
आगे महिला ने बताया, “फोन निकालने के बाद उन्होंने मुझे पकड़ना शुरू कर दिया था. मैं सदमे में थी, डर गई थी. मैं तुरंत वॉशरूम की ओर भागी. वहाँ मैंने एयरस्टाफ से शिकायत की. एतिहाद टीम का शुक्रिया कि उन्होंने सक्रिय होकर इसपर एक्शन लिया. उन्होंने मुझे अपने बैठक वाले इलाके में बिठाया, मुझे चाय व फल दिए.”
आगे वो व्यक्ति जिसे महिला ने जिंदल स्टील का सीईओ बताया वो लगातार एयरस्टाफ से उनके बारे में पूछता था, लेकिन स्टाफ ने उन्हें बताने की बजाय इस घटना के बारे में अबू धाबी स्थित पुलिसकर्मियों को जानकारी दी, जहाँ वो एयरक्राफ्ट के बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे ताकि वो आदमी उनके ईर्द-गिर्द न आए.
महिला के अनुसार उन्हें जल्दी थी इसलिए वो इस मामले में शिकायत नहीं करवा पाईं, अगर वो ऐसा करतीं तो शायद उनकी बॉस्टन की फ्लाइट छूट जाती, इसलिए वो वहाँ से निकल गईं. अनन्या ने बताया कि उन्हें पुलिसकर्मी गेट तक छोड़ने आए थे. इसके साथ उन्होंने जब आरोपित व्यक्ति से पूछताछ की तो वो भी इन बातों से इनकार नहीं कर पाया.
पीड़िता बताती हैं कि वो इस घटना को सिर्फ इसलिए बता रही हैं क्योंकि ऐसा तो किसी के साथ भी हो सकता है. फिलहाल वो इस घटना के संबंध में जिंदल स्टील के संस्थापक नवीन जिंदल को बताने के लिए प्रयासरत हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि कैसे लोग उनकी कंपनी में नेतृत्व कर रहे हैं. अनन्या यह भी कहती हैं कि वो इस घटना से घबराई हुई और परेशान हैं. साथ ही अपमानित भी महसूस कर रही हैं इसलिए वो सुनिश्चित करना चाहती हैं कि किसी के साथ ऐसा न हो. उन्हें घटना के बाद ये डर सताया कि आखिर ऐसे लोग कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे.