श्रद्धा की यात्रा बनी मातम की वजह — गोंडा में बोलेरो नहर में समाई,11 लोगों की मौत

गोंडा : रविवार सुबह गोंडा जनपद में सावन महीने की श्रद्धा यात्रा उस वक्त मातम में बदल गई, जब जलाभिषेक के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी नहर में जा गिरी.इस भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,हादसे में मारे गए लोगों में मासूम बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं, जिनमें से 9 एक ही परिवार से थे.

 

यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल के पास उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर फिसलन भरी सड़क से सीधे सरयू नहर में समा गई. बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जो जलाभिषेक के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर की ओर जा रहे थे.हादसे की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

 

स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला गया.

हादसे में जिनकी मौत हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं:

1. रामबेटी (60)

2. सरोजा देवी (58)

3. राजू (30)

4. नरेंद्र (32)

5. पंकज (28)

6. आरती (25)

7. गुड़िया (22)

8. आरव (5)

9. कविता (18)

10. रिंकू (35)

11. नेहा (12)

 

इनमें से नौ लोग एक ही परिवार से थे, जिससे उनके गांव में मातम पसरा है। हादसे के बाद गांव की गलियां सूनी पड़ी हैं और हर आंख नम है.

डीएम-एसपी ने लिया मौके का जायज़ा

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की. उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और जल्द से जल्द लापता श्रद्धालु की तलाश का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवज़े का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत व बचाव कार्य में कोई कोताही न बरती जाए

श्रद्धा की यात्रा, बनी आख़िरी यात्रा

श्रद्धालु जिस आस्था और विश्वास के साथ मंदिर जा रहे थे, उन्हें क्या पता था कि यह यात्रा उनकी आखिरी बन जाएगी.यह हादसा न केवल गोंडा जिले को बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाला है.परिजनों के आंसू थम नहीं रहे और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements