Uttar Pradesh: श्रावस्ती जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित होने वाला रिफाइंड तेल चोरी होने का मामला सामने आया है. इकौना ब्लॉक गेट के पास स्थानीय लोगों ने एक ई-रिक्शा से 230 पाउच रिफाइंड तेल ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. यह रिफाइंड तेल ई-रिक्शा की सीट के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था.
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ई-रिक्शा चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने ई-रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
श्रावस्ती जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित होने वाला रिफाइंड तेल चोरी होने का मामला सामने आया है. इकौना ब्लॉक गेट के पास स्थानीय लोगों ने एक ई-रिक्शा से 230 पाउच रिफाइंड तेल ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. यह रिफाइंड तेल ई-रिक्शा की सीट के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था.
यह घटना आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आने वाली सरकारी सामग्री की सुरक्षा और वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बड़े घोटाले का हिस्सा हो सकता है, जिसमें सरकारी अनाज और अन्य सामग्री की कालाबाजारी की जा रही है.
पुलिस अब ई-रिक्शा के मालिक और फरार चालक की तलाश कर रही है ताकि इस चोरी के पीछे के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. यह भी जांच का विषय है कि यह रिफाइंड तेल आंगनबाड़ी केंद्र से कैसे बाहर आया और इसमें कौन-कौन से अधिकारी या कर्मचारी शामिल हो सकते हैं.