Left Banner
Right Banner

श्रावस्ती : राप्ती नदी में भैंस नहलाने गया किशोर डूबा, तलाश जारी, बचाने उतरी मां डूबने से बची

श्रावस्ती : जिले के भिनगा क्षेत्र के ग्राम अमवा में मां के साथ राप्ती नदी में भैंस नहलाने गया किशोर फैयाज डूब गया. उसकी तलाश में ग्रामीण जुट गए. किशोर की बरामदगी अभी भी नहीं हुई है. पीआरवी पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. लेकिन अभी तक बालक का पता नहीं चल पाया है वहीं बालक को बचाने के लिए नदी में उतरी बालक की मां भी डूबने से बच गई.

 

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. अमवा गांव का 13 वर्षीय फैयाज अपनी मां के साथ राप्ती नदी किनारे मवेशी नहलाने गया था. इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में डूबने लगा फैयाज को बचाने की कोशिश में उसकी मां भी पानी में उतर गई. लेकिन वह किसी तरीके से बच गई लेकिन फैयाज का कुछ पता नहीं चल पाया है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फैयाज की तलाश की सोमवार को भी सुबह से ही राप्ती नदी में ग्रामीणों के द्वारा जाल डालकर खोजबीन लगातार जारी है. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है ग्रामीणों ने प्रशासन से फैयाज की खोज में मदद की मांग की है.

दरअसल राप्ती नदी श्रावस्ती जिले के कई इलाकों से होकर गुजरती है गर्मियों में आसपास के लोग और बच्चे नदी के किनारे चले जाते हैं ऐसे में नदी किनारे बसे गांव के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है परिवारों को अपने बच्चों को नदी किनारे से जाने से रोकना भी चाहिए ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लग सके.

Advertisements
Advertisement