श्रावस्ती: खड़े ट्रक को तेज रफ्तार दूसरी ट्रक ने मारी टक्कर, सो रहे परिचालक की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में एक खड़े ट्रक को दूसरे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में खड़े ट्रक के परिचालक की मौत हो गई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरा मामला श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र का है, जहां पर परेव पुर शिव मंदिर के पास एक खड़े ट्रक को तेज रफ़्तार दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी.

इस हादसे में खड़े ट्रक परिचालक मनोज पांडे की मौत हो गई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार, ट्रक का पहिया पंचर होने के कारण चालक और परिचालक उसे सड़क के किनारे खड़ा करके मरम्मत करने के लिए रुके थे. इसी दौरान बांस लोड कर बलरामपुर से बहराइच की तरफ जा रहा दूसरा ट्रक सामने से जा रहा है. जानवर को बचाने के प्रयास में खड़े ट्रक से टकरा गया, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर मारने वाला ट्रक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया.

हालांकि इस ट्रक के चालक और परिचालक सुरक्षित हैं, खड़े ट्रक के परिचालक मनोज पांडे, जो ट्रक के दूसरी तरफ सो रहे थे उनकी हादसे में मौके पर मौत हो गई. मंदिर के पुजारी ने बताया मृतक परिचालक ट्रक चालक का बड़ा भाई था. दोनों ट्रक मुरादाबाद के थे और चालक अपने वाहनों को मुरादाबाद ले जा रहे थे. मृतक परिचालक भी मुरादाबाद का ही रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements