श्रावस्ती: धान की रोपाई के दौरान महिला को सांप ने डसा, अस्पताल में इलाज जारी

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में धान की रोपाई के दौरान एक महिला के साथ बड़ा हादसा हो गया। नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को खेत में काम कर रही एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया। जानकारी के मुताबिक, खरगुपुर निवासी 45 वर्षीय फूलमती पत्नी राजकुमार अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। उसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उनके पैर में काट लिया।

Advertisement

देखते ही देखते फूलमती की हालत बिगड़ने लगी। साथ काम कर रही महिलाओं ने तुरंत शोर मचाया और गांव से परिजनों को बुलाया। परिजन मौके पर पहुंचे और फूलमती को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, महिला की हालत अब स्थिर है और धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

Ads

वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात के मौसम में अक्सर जहरीले जीव-जंतु बाहर निकल आते हैं, जो खेतों या झाड़ियों में छिपे रहते हैं। ऐसे में खेतों में काम करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि किसी को भी सांप या किसी जहरीले जीव ने काट लिया हो, तो बिना देरी किए तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज कराएं।

Advertisements