श्रावस्ती: पुल के रेलिंग पर बैठा युवक नहर में गिरा, जांच में जुटी पुलिस

श्रावस्ती : जिले के सोनवा थाना क्षेत्र में एक युवक रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पुल से नहर में गिर गया था. तबसे उसकी तलाश की जा रही है. फोरलेन पर स्थित सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली नहर पुल से एक युवक रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पुल से नहर में गिर गया था , पिता के शोर के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटनास्थल पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोर के सहयोग से युवक की नहर में तलाश करा रही है.

Advertisement

गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम औरैया टिकई निवासी सलाहुद्दीन (26) सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली मोड़ पर गल्ला खरीदारी करता है। प्रतिदिन की भांति रविवार सुबह सलाहुद्दीन घर से पैदल दुकान आ रहा था. इस दौरान पीछे से उसका पिता कासिम भी आ रहा था.

 

भिनगा बहराइच फोरलेन स्थित दिकौली नहर पहुंचा सलाहुद्दीन थकान के कारण पुल की रेलिंग पर बैठ गया. इसी बीच अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में वह नहर में गिर गया। पुत्र को नहर में गिरता देख पिता ने शोर मचाया.देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने तमाम प्रयास किया लेकिन सलाहुद्दीन का पता नहीं चला.

 

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची सोनवा पुलिस स्थानीय गोताखोर के सहयोग से नहर में युवक की तलाश करा रही है. फिलहाल युवक का कहीं पता नहीं चल सका है. इस बारे में थानाध्यक्ष सोनवा गणनाथ प्रसाद का कहना है कि स्थानीय गोताखोर के सहयोग से नहर में युवक की तलाश की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा.

Advertisements