श्रावस्ती: ससुराल आया युवक नदी में डूबा, तलाश रहे गोताखोर…परिजनों में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती में ससुराल आया युवक नित्य क्रिया के लिए नदी के किनारे गया था, इसी दौरान वह नदी में डूब गया. मौके पर मौजूद उसके साले ने सूचना परिजनों को दी और युवक को ढूंढने लगा, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. परिजनों के द्वारा तत्काल सूचना पुलिस को दी गई है, मौके पर पहुंची पुलिस ओर गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं लेकिन नदी के तेज बहाव के चलते अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.

श्रावस्ती जिले की ग्राम पंचायत अकबरपुर निवासी भोजकुमार (22) शाम नदी का करार टूटने से राप्ती में डूब गए. पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी है. बलरामपुर के ललिया क्षेत्र के अकबरपुर निवासी भोजकुमार की ससुराल इकौना क्षेत्र के मनिकौरा कोडरी गांव में है. वह पत्नी को घर ले जाने के लिए ससुराल गए थे. रात में वह साले पवन कुमार के साथ नित्यक्रिया के लिए राप्ती नदी के किनारे गए थे.

राप्ती का करार टूटने से वह मिट्टी के साथ नदी में डूब गए. साले ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी. रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और भोजकुमार की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. ग्रामीणों के साथ सेमरी पुलिस भी गोताखोरों के साथ भोजकुमार को तलाशने में जुटी है.

Advertisements
Advertisement