श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के नवीन मॉर्डन पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार एक दुखद घटना सामने आई है. कटरा बाईपास चौराहे पर सुबह ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार चांद बाबू उम्र 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. चांद बाबू बलराम पुर जिले के तुलसीपुर का रहने वाला था हादसे में उसका साथी सोनू 28 गंभीर रूप से घायल हो गया सोनू कालीधन बलरामपुर का निवासी है. स्थानीय लोगों ने घायल सोनू को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया हैं.
प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया है. दोनों दोस्त शादी का कार्ड बांटने निकले थे सोनू के बड़े पिता रईस शाह के बच्चों शहजाद और शहजादी की शादी 21 अप्रैल को होनी थी लेकिन चांद बाबू की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है. थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है घायल सोनू के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है फरार चालक की तलाश भी जा रही है.