श्रावस्ती : जिले के शिवपुरा गांव में सोमवार को घर के बाहर खेल रहे बालक को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राॅली ने रौंद दिया. घटना में बालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची सिरसिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.
सिरसिया के ग्राम बरगदवा के मजरा शिवपुरा निवासी शकील अहमद सोमवार को कहीं गए थे. उनकी पत्नी भूरी खाना बना रही थीं. इस दौरान उनका पुत्र अली शेर (6) घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच अली शेर मार्ग से ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आ गया. घटना में बालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर मौके से भाग गया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची सिरसिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा.
परिजनों के अनुसार ट्रैक्टर गांव निवासी घिडियावन उर्फ राम समुझ वर्मा का है, जिसे उसी का पुत्र मंगरे वर्मा चला रहा था. इस बारे में थानाध्यक्ष सिरसिया राजकुमार सरोज का कहना है कि मृतक के पिता शकील अहमद की तहरीर पर चालक मंगरे वर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.