श्रावस्ती: घरेलू सामान लेकर लौट रहे वृद्ध को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. कैथौली गांव निवासी ओंकार शुक्ला घरेलू सामान खरीदने बेचईपुरवा गए थे. वापसी के दौरान विभूतिनाथ मंदिर गेट के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ओंकार शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए.

आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिरसिया पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात बाइक सवार की तलाश की जा रही है.

वहीं ओंकार शुक्ला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और बाइक सवार की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement