श्रावस्ती: म्यांमार से आई वृद्ध महिला की होटल के कमरे में मौत, मचा हड़कंप

Uttar Pradesh: म्यांमार से आई वृद्ध महिला बौद्ध अनुयाई की श्रावस्ती में होटल के कमरे में मौत हो गई. वह 22 सदस्यीय दल के साथ बौद्ध तपोस्थली पहुंची थीं. कमरे में बेटे के साथ रुकी थीं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. महिला की मौत के बाद हड़कंप मच गया.

यूपी के श्रावस्ती में बुधवार को म्यांमार की महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. वह 22 सदस्यीय दल के साथ महात्मा बुद्ध की तपोस्थली पहुंची थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. आगे की कार्रवाई की जा रही है, घटना नवीन मार्डन थाना कटरा क्षेत्र की है.

म्यांमार से 22 सदस्यीय दल प्रार्थना करने लिए मंगलवार को बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती पहुंचा था. इसमें 72 टेकी लीक शान राज्य के जिला टाकी लेक निवासिनी ईआई नाग (67) एवं उनका बेटा आंग क्याव भी था. मां बेटे बौद्ध तपोस्थली स्थित ट्यूलिप इन होटल कटरा के रूम नंबर 117 में रुके थे. बुधवार तड़के बेटा जगा तो उसने देखा कि मां की मौत हो चुकी है, उसने इसकी जानकारी होटल प्रबन्धक को दी. होटल प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement