उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना नेशनल हाईवे 730 पर एक गंभीर सड़क हादसा हो गया, पटहरिया पुल के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार महिला घायल हो गई, जबकि दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
इसी दौरान एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसा इतना जबरदस्त था कि, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कार के दोनों एयरबैग खुल गए घटना शुक्रवार दोपहर की है जब बलरामपुर के ललिया मथुरा बाजार के रहने वाली बिट्टा देवी अपने मायके आई हुई थी.
इसी दौरान बिट्टा देवी अपने भाई शिव प्रकाश के साथ बाइक से कटरा बाजार से श्रावस्ती के इकोना की तरफ जा रही थी, इसी दौरान सामने से आ रही सवारी भरी ई-रिक्शा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी हादसे में महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई इसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक महिंद्रा कार भी हादसे से बचने के प्रयास में सड़क के किनारे पुल से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में एयरबैग खुल जाने से चालक को मामूली चोट आई.
वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया हादसे में घायल महिला को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना ले जाया गया.
बिट्टा देवी के सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज के पश्चात जिला संयुक्त चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया गया है जबकि शिव प्रकाश समय दो को प्राथमिक उपचार के पश्चात घर भेज दिया गया है लोगों का कहना है कि, नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड और ओवरलोड वाहनों की वजह से आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं वाहन चालक इन हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं आज भी ओवर स्पीड की वजह से ही हादसा हुआ है गनीमत यह रही कि एयरबैग खुल गया जिसके चलते एक हादसा होते-होते टल गया.